Sunday, April 10, 2016

सत्य

सत्य को शब्द देना संभव नहीं

एक दिन मैं मंदिर गया था।
पूजा हो रही थी।

मूर्तियों के सामने सिर झुकाए जा रहे थे।

मनुष्य भी अजीब है।
अपने ही हाथों बनाई मूर्तियों को
भगवान समझ
स्वयं को धोखा दे लेता है!

मनुष्य के हाथों और मनुष्य के मन से
जो भी रचित है, वह धर्म नहीं है।
मंदिरों में बैठी मूर्तियां भगवान की नहीं,
मनुष्य की ही हैं।

शास्त्रों में लिखा
हुआ मनुष्य की अभिलाषाओं और विचारणाओं
का ही प्रतिफलन है-

सत्य का अंतर्दर्शन नहीं।
सत्य को तो शब्द देना संभव नहीं है।

सत्य की कोई मूर्ति संभव नहीं हैं;
क्योंकि वह असीम है,
अनन्त और अमूर्त है।
न उसका कोई रूप है,
न धारणा, न नाम।
आकार देते ही वह
अनुपस्थित हो जाता है।

उसे पाने के लिए
सब मूर्तियां और सब मूर्त धारणाएं
छोड़ देनी पड़ती हैं।
स्व-निर्मित कल्पनाओं के
सारे जाल तोड़ देने पड़ते हैं।

वह असृष्ट तब प्रकट होता है,
जब मनुष्य की चेतना
उसकी मन:सृष्ट कारा से
मुक्त हो जाती है।

वस्तुत: उसे पाने को
मंदिर बनाने नहीं,
विसर्जित करने होते हैं।

मूर्तियां गढ़नी नहीं,
विलीन करनी होती हैं।
आकार के आग्रह खोने पड़ते हैं,
ताकि निराकार का आगमन हो सके।

चित्त से मूर्त के
हटते ही वह अमूर्त प्रकट हो जाता है।
वह तो था ही,
केवल मूर्तियों और मूर्त में दब गया था।

जैसे किसी कक्ष में
सामान भर देने से रिक्त स्थान
दब जाता है।
सामान
हटाओ और वह जहाँ था, वहीं है।

ऐसा ही है,सत्य।
मन को खाली करो वह है।

Sunday, June 22, 2014

चीन ने कहा कि भारत के सीमाई विवाद को निपटा लिया गया है

चीन ने कहा
कि सीमाओं से लगते 14 में से 12 देशों के
सीमाई विवाद को निपटा लिया गया है 
इस में भारत और भूटान भी शामिल हैं 

क्या ये सच है ?

ऐसा कब हुआ ?

यदि ऐसा हो गया
तो फिर हमारे इलाके में
हाल ही में
चीन की तरफ से
गोलाबारी की वारदातें
किस खुशी में की गईं ? आप सभी बुद्धीजीवियों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा 




China ne kaha
ki seemaaon se lagte
14 mein se 12 deshon ke
seemaaee vivaad ko
nipta Liya gya hai.
Is mein
Bharat aur Bhutan
bhee shaamil hain.

Kya ye sachh hai
Aisa KB hua
Ydi aisa ho gya
to fir
hmaare ilaake mein
abhee
haal hee mein
china ke trf se
firing kee vaardaatein
kis khushee mein
kee gyeen

Aap sabhee budhijeewiyon ki
prtikriya ka intzaar rahega 

Saturday, June 21, 2014

BAHYA VIDY & BRAHMA VIDYA

Knowledge can be considered as having two aspects: Baahya Vidya and Brahma Vidya. Baahya Vidya provides the wherewithal for human livelihood. You can study many subjects, earn valuable degrees, acquire lucrative job and manage to spend your life with no worry and fear. This type of Vidya helps you perform whatever job you may doing, be it that of a humble clerk or a prime minister. Brahma Vidya, on the other hand, endows you with the strength, that will enable you to discharge successfully the duty you owe to yourself. It lays down the path which leads both to joy in worldly relations and bliss in the life beyond. Therefore, Brahma Vidya is far superior to all Vidya available to man on earth.

EGOISM IS OF THE EART, NOT OF HEAVEN & NARKA IS THE SON OF EARTH

Egoism is of the earth, earthy; not of heaven, heavenly. So, Naraka is the son of the Earth. And, be is called Nara ka, Nara means, man, who knows his Manas (mind), who practises Manana (discriminating reflection on what he has heard and what he has been taught). But, naraka which also means hell, is the name appropriate to one who believes he is the body and toils to cater to its needs and its clamour. When man grows in physical strength, economic power, mental alacrity, intellectual scholar-ship and political authority, and, does not grow in spiritual riches, he becomes a danger to society and s calamity to himself. He is a Naraka to his neighbours and his kin. He sees only the many, not the One; he is drawn by the scintillating manifold into the downward path of perdition. A suras have another name in Sanskrit Nakthancharas, 
 those who move about in the dark. This is a fair description of their A pathetic condition. They have no light to guide them; they do not recognise that, they are in the dark; they do not call out for light; they are unaware of the Light. Their intellect has become the bond slave of their passions and their senses, instead of establishing itself as their master. When at last, Truth appears before them and over¬whelms them, they recognise the One and merge happily in it.

Friday, June 20, 2014

हिंदी

मेरे परम प्रिय एवं अभिन्न मित्र ने आज कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया फेस बुक पर कि उस पर टिप्पणी करना मैं अत्यावश्यक समझता हूँ

आप सब को पूरा मामला समझ आ जाए इस लिए पहले मैं मित्र सुधीर बट्टा जी द्वारा पोस्ट की गई सामग्री आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूँ और फिर उस के बाद अपनी टिपण्णी, इस विनम्र आग्रह के साथ कि फेस बुक का बुद्धि जीवी वर्ग इस बारे में अपनी राय अधिक से अधिक संख्या में अवश्य दे कर आगे के लिए मर्ग प्रशस्त करेगा 
____________________________________________________
श्री सुधीर बट्टा जी लिखते हैं
====================
"I too proud speaker of Hindi"........
Many are not aware that we spent Rs. 50 million in 1977 to enable Mr. Vajpayee,the then Foreign Minister ,to speak in Hindi,for a few minutes,at the UN....The country pays for an unnecessary show nationalism and ego.....At home this is "OK'....We cant progress globally by speaking in a language that has the same word "Yesterday" and "Tomorrow".
______________________________________________________________
मेरी विनयपूर्वक टिप्पणी
======================
मित्र
मैं आपकी बात से बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ
  सबसे पहले तो आपने एक उदाहरण दिया "कल" का  yesterday and tomorrow
के संदर्भ में
इस प्रकार के नाम मात्र गिनती के उदाहरण हो सकते हैं हिंदी के लिए
परन्तु
 "UNCLE"  और "AUNTI"  के बारे में आप क्या कहेंगे की चाचा, ताया, फूफा, मौसा, मामा, मामी,बुआ,मौसी,ताई इत्यादि के लिए क्या "आंगल" भाषा में कोई उपयुक्त शब्द हैं ?

अरे मेरे भाई हिंदी जो की संस्कृत से जन्मी है उसका शब्दकोश तो इतना विस्तृत है की गणना करना भी शायद मुश्किल होगा जब से विश्व में संस्कृत भाषा का प्रदुर्भाव हुआ है करोड़ों ये अरबों नहीं अब तक हज़ारो खरब शब्द देवनागरी(संस्कृत) के प्रयोग हो चुके हैं जब कि आंगल भाषा में ये आंकड़ा मात्र कुछ करोड़ पर अटका हुआ है

अब तो शायद आपको विदित होगा कि वैज्ञानिकों ने भी हिंदी को सबसे समृद्ध भाषा मान लिया है और यह सर्वविदित ( मैं साक्षर और शिक्षित समुदाय की बात कर रहा हूँ) है कि कम्प्यूटर ने मात्र संस्कृत (देवनागरी) को ही विश्व की किसी भी भाषा के अनुवाद के लिए सक्षम माना है

और एक तथ्य आप को और बता दूँ विश्व की लगभग सभी भाषाएँ संस्कृत से ही उतपन्न हुई हैं और आपकी आंगल भाषा भी इस तथ्य से अछूती नहीं और आप को यह तो ज्ञात ही होगा कि संस्कृत एक भाषा है जिसके लिपि देवनागरी है और हिंदी कि लिपि भी देवनागरी ही है

अत: मात्र एक आध उदाहरण दे कर हिंदी जो कि हमारी मातृ भाषा भी है उसका अपमान मत करिये ये मेरा विनम्र आग्रह है

अब आईये विदेशों में अत्यधिक खर्च कर के हिंदी में अपनी बात कहने पर
आज हमारा देश किस-किस मुद्दे पर खर्च नहीं कर रहा

विशिष्ट लोगों की अकारण विदेश यात्रा
सुरक्षा
पर्यावरण
.
.
.
खेलें
.
.
वैज्ञानिक खोजें 
(जबकि आज केवल Research  अर्थात  Re-search  हो रही है , Search  अर्थात खोज तो हमारे ऋषी मुनी हज़ारों लाखों साल पहले कर चुके हैं जो सब वेदों में वर्णित है)
.
.
चिकित्सा
(इस पर भी हमारे चरक, वाग्भट्ट, और अन्य अनगिनित आयुर्वेदाचार्यों और ऋषियों ने बहुत कुछ शोध कर के वेदों में लिख रखा है और आश्चर्य की बात है कि आज की चिकित्सा  प्रणाली चाहे वो शल्य चिकित्सा हो अथवा औषध विज्ञान अथवा किसी भी और क्षेत्र का संज्ञान, उस लाखों वर्ष पूर्व लिखे किसी भी सूत्र को ना तो काट पाया, ना  गलत सिद्ध कर पाया, और ना ही कुछ नया खोज पाया)
.
.
ऐसे ही और भी ना जाने कितने क्षेत्र हैं जिन पर हमारी सरकार अनाप शनाप खर्च कर रही है और बरसों से करती रही है यही कारण है की हम दिन पर दिन पिछड़ रहे हैं


अत: अंत में निवेदन है कि हिंदी के प्रयोग से देश का कुछ भी अनिष्ट नहीं होने वाला हां इस से विश्व में हमारी प्रतिष्ठा अवश्य बढ़ रही है और बढ़ेगी अत: इस बात का विरोध छोड़ कर किसी सार्थक मुद्दे (विषय)पर चर्चा करें तो अधिक समीचीन होगा

Sunday, June 15, 2014

एक बार एक जर्मन , एक
पाकिस्तानी और एक
सरदार जी अरब देश में
शराब पीते हुए पकड़े गए ,
इसके लिए वहां के शेख ने
उन्हें 20-20 कोड़े मारने
की सजा सुनाई , सजा से
पहले शेख ने कहा की " आज
मेरी बेगम की सालगिरह है
और वो चाहती है
की अपनी सजा से पहले तुम
लोग एक एक मन्नत मांग
लो "....... जर्मन ने
कहा की मेरी पीठ पर एक
तकिया बाँध
दिया जाये......लेकिन ­
तकिया ज्यादा देर तक
नही टिका और उसे 10 कोड़े
अपनी पीठ पर
ही खाने ...पड़े....
पाकिस्तानी ये देखकर डर
गया और
बोला की मेरी पीठ पर 2
तकिये बाँधे जाएँ......लेकिन
वो भी ज्यादा देर नही चले
और उसे 8 कोड़े अपनी पीठ
पर खाने पड़े .......
जब सरदार
जी की बारी आई तो शेख ने
कहा की तुम दुनिया के बेहद
खूबसूरत देश से आये
हो जो अपनी अहिंसा के
लिए जाना जाता है , तुम
एक नही दो मन्नत मांग
सकते हो......सरदार जी ने
सर झुकाकर बहुत नरमी से
कहा में आपका एहतराम
करता हूँ और इस नवाजिश के
बदले 20 नही , 100
कोड़ों की मांग
करता हूँ.......शेख ने
आश्चर्यचकित होते हुए
पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश
क्या है ?
सरदार जी ने फिर से सर
झुकाकर मुस्कराते हुए
कहा ......
मेरी दूसरी ख्वाहिश ये है
की ...........मेरी पीठ पर
पाकिस्तानी को बाँध
दिया जाये!!
टीचर : सारे जोक सरदारों पर क्यूँ बनते हैं ?

एक सिख स्टूडेंट : एक तो जब देश में मुगलों का शासन था तो उनसे अपनी बहु बेटियों और धर्म बचाने की ज़रूरत थी। तो सिखों ने अपनी और अपने परिवारों की कुर्बानियां देकर बचाया।

फिर अंग्रेजों से देश की आज़ादी के लिए सिखों ने कुर्बानियां दी।

आज़ादी मिल गई अब समस्या भूख की आई देश में तो सिखों ने 90% अनाज पैदा करके भूख की समस्या ख़त्म की।

भूख मिटी तो देश हँसना चाहता था तो ९०% जोक्स भी सरदारों पर व्यंग बने.......

सारे जोकेस खंग्रेस्स ने बनाए

यानि
सरदार है तो इज्ज़त हैं,
सरदार है तो सुरक्षा हैं,
सरदार है तो खाना हैं,
सरदार है तो घरों मंदिरों में पूजा हैं,
सरदार है तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं,
ये सरदार हैं तो ज़िन्दगी आसान हैं,

और

ये सरदार देश की शान हैं।