Sunday, June 15, 2014

टीचर : सारे जोक सरदारों पर क्यूँ बनते हैं ?

एक सिख स्टूडेंट : एक तो जब देश में मुगलों का शासन था तो उनसे अपनी बहु बेटियों और धर्म बचाने की ज़रूरत थी। तो सिखों ने अपनी और अपने परिवारों की कुर्बानियां देकर बचाया।

फिर अंग्रेजों से देश की आज़ादी के लिए सिखों ने कुर्बानियां दी।

आज़ादी मिल गई अब समस्या भूख की आई देश में तो सिखों ने 90% अनाज पैदा करके भूख की समस्या ख़त्म की।

भूख मिटी तो देश हँसना चाहता था तो ९०% जोक्स भी सरदारों पर व्यंग बने.......

सारे जोकेस खंग्रेस्स ने बनाए

यानि
सरदार है तो इज्ज़त हैं,
सरदार है तो सुरक्षा हैं,
सरदार है तो खाना हैं,
सरदार है तो घरों मंदिरों में पूजा हैं,
सरदार है तो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं,
ये सरदार हैं तो ज़िन्दगी आसान हैं,

और

ये सरदार देश की शान हैं।

No comments:

Post a Comment